बांका, नवम्बर 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों के विभिन्न गांवों में कुल 166 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 01, 31, 441 मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज अपने - अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं पुरुष 70, 516 एवं महिला 60,162 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकतंत्र जैसे महापर्व में जनता जनार्दन अपने - अपने घरों से बाहर निकलकर वोटों की बारिश कर रहे हैं। वोट प्रतिशत को बढ़ाने को अब जनता जागरूक हो गई है। शंभूगंज बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय को माडल मतदान केंद्र बनाया गया है। महिलाओं के लिए विशेष कर्णपुर और केहनीचक में मतदान केंद्र बनाया गया। सोमवार को सभी केंद्रों पर चुनाव कर्मियों एवं पुलिस बलों की तैनाती हो चुकी है। क्षेत्र के चुटिया, जोगनी, कमरडीह, कसबा इत्यादि जगहों पर ...