बांका, अक्टूबर 16 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज - बांका मुख्य व्यस्त सड़क पर विभिन्न जगहों पर खूंटे में बंधा मवेशी किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है। पशु पालकों द्वारा सड़क किनारे मवेशी का मानों तबेला जमा दिया जाता है। जिससे आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहा है। खासकर बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं इस हादसे को रोकने को शासन व प्रशासन मौन व्रत धारण कर ली है। जिससे सड़क पर अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा शंभूगंंज - असरगंज मुख्य पथ पर कई गांवों के समीप भी यह नजारा खूब देखने को मिल रहा है। जिस पर किसी का कोई जोर नहीं चल रहा है। शंभूगंंज थाने का इस आई पदाधिकारी पंकज राय, मोहम्मद सज्जाद सहित अन्य क्षेत्रिय लोगों ने बताया कि शंभूगंंज - खजुरी व्यस्त सड़कों पर पकरिया पंचायत के अंतर्गत चौतरा गांव में जब दि...