बांका, जुलाई 12 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री संदेश का लाइव प्रसारण देखने और सुनने के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के 19 पंचायतों के सैंकड़ों गांवों के पेंशन लाभुकों के खाते में ग्यारह जुलाई को राशि मिलते ही त्योहार जैसी खुशी मनाई जा रही है। हालांकि दर्जनों बुजुर्गों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से सरकार राशि नहीं दे रही है। वृद्ध अवस्था में पेंशन ही जीने का सहारा है। मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण समाप्त होने के बाद कई लाभुक ने बताया कि अब प्रत्येक माह के 10 तारीख को खाते में पेंशन की राशि आ जाएगा। जबकि कई लाभुकों ने इसे चुनावी मौसम बताया। बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि पांच सौ से अधिक पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण का आनंद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों ...