बांका, मई 25 -- शंभूगंज में निजी क्लिनिक के संचालकों की क्रूरता : फीस नहीं देने पर प्रसुता के साथ परिजन को बनाया बंधक , पुलिस ने कराया मुक्त शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता क्षेत्र में निजी क्लिनिक के संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। जिससे इलाज के नाम पर गरीब और सीधे - साधे मरीजों को सब्जबाग दिखाकर जाल में फंसाते हैं। इसके बाद फिर मोटी रकम की वसूली करते हैं। राशि नहीं देने पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला शंभूगंज बाजार के एक निजी क्लिनिक में सामने आया है। पैसे के लिए क्लिनिक के संचालक ने प्रसुता को छह घंटे तक बंधक बना दिया। परिजनों द्वारा थाने में शिकायत पर पुलिस ने प्रसुता को मुक्त कराया गया। कामतपुर पंचायत के कुंथा गांव की प्रसुता रेशमा देवी (25) पति नितीश दास सहित अन्य ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर प्रसव पीड़ा...