बांका, अगस्त 21 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के अंबा गोयडा एवं खजुरी महादलित टोला वासियों को दो पंचायतों की परिसीमन में विकास कार्य बाधित हो रहा है। जिसमें रामचुआ पंचायत के खजुरी महादलित टोला एवं छत्रहार पंचायत के अंबा गोयडा का रविदास टोला का मुख्य पथ तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का मानना है कि बरसात ऋतु की बात तो दूर यहां सालों भर सड़क पर जल जमाव की समस्या विद्यमान रहता है। जिसमें दोनों पंचायत के मुखिया अथवा जनप्रतिनिधियों का विकास कार्य पर कोई ध्यान नहीं है। शंभूगंज एवं तारापुर जाने का उक्त दोनों पंचायतों का एकमात्र रास्ता है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा रास्ते का पक्कीकरण किया गया है। लेकिन नाला का अभाव में सड़क तालाब में तब्दील रहता है। ग्रामीणों द्वारा नाला निर्माण कार्य के प्रति जनप्रतिनिधियों से ...