बांका, नवम्बर 10 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को शंभूगंज पहुंचे। खेसर मोड़ समीप हैलिपैड से सड़क मार्ग पहुंचकर एनडीए उम्मीदवार जयंत राज के समर्थन में रोड शो किया। जहां समर्थकों का जनसैलाब उमड़। शंभूगंज से करीब 12 किलोमीटर की सीमावर्ती क्षेत्र में डिप्टी सीएम का पैतृक आवास तारापुर एवं लखनपुर गांव में है। उन्होंने शंभूगंज से सात पट्टी कुरमा पंचायत गांव में रोड सो के दौरान आम जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड सो सीएचसी समीप कुर्मा पंचायत भवन से रोड शो शुरू हुआ। केशोपुर , बटेश्वर नगर, जवाहर नगर मोड़, थाना चौक होते हुए संपूर्ण बाजार हाईस्कूल तक करीब चार किलोमीटर तक दौरा किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी , नीतीश कुमार जिंदाबाद , एनडीए गठबंधन जिंदाबाद की नारेबाजी से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। सम्राट की...