बांका, जुलाई 19 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित सगुनी - गिधौडा सड़क पर खुनिया नदी पुल का संपर्क पथ बरसाती पानी में ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया। नदी में बरसात का पानी अधिक बढ़ जाने से जर्जर डायवर्सन का अधिकांश हिस्सा कटकर नदी में विलीन हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा आज तक संपर्क पथ को पिछले वर्ष से ही दुरुस्त नहीं किया गया। जिससे कई बार मोड़ पर ध्वस्त हो चुका है। इस क्रम में शुक्रवार को कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए यथाशीघ्र संपर्क पथ को दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे आवागमन बंद नहीं हो सकता है। बांका एवं भागलपुर दो जिलों का आवागमन उक्त पथ पर प्रभावित होगा। गिधौड़ा - सगुनी संपर्क पथ पर सावन मास के दो दिनों की वर्षा से संपर्क मार्ग पर खतरा मंडराने लगी है। व...