बांका, मई 22 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई । जिसमें कार्यकर्ताओं ने स्व गांधी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी । नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि स्व राजीव गांधी आधुनिक भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री थे। साथ ही स्वच्छ छवि और हंसमुख प्रतिभा के धनी थे । लोकतंत्र में ग्राम पंचायत को मजबूत करने का काम भारत रत्न राजीव गांधी ने किया। इनके कुशल नेतृत्व में देश में तीव्र गति से विकाश हुआ । मौके पर विकाश दास , कुंदन शर्मा , मोहम्मद ताज आलम सहित अन्य थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...