बांका, जून 29 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में पीएचईडी विभाग द्वारा निर्मित आकाश की ऊंचाई तक खड़ी जल मीनार विगत कई दिनों से शोभा की वस्तु बनी हुई है। बाजार वासियों को बीते पांच दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। शंभूगंज बाजार के सैंकड़ों घर एवं दुकान इसी जल मीनार पर निर्भर हैं। समरसेबूल की मोटर में खराबी पेयजलापूर्ति ठप्प हो गई है। जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बाजार वासियों ने बताया कि मुख्यालय समीप जवाहर नगर से लेकर करीब एक किलोमीटर की दूरी तक खपड़ा गांव तक के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। उमस भरी भीषण गर्मी में इंसान के अलावा मवेशियों के समक्ष भी पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पेयजल की किल्लत से चाय के दुकानदारों को पानी खरीदकर ग्राहकों की सेवा देने को मजबूर हो र...