बांका, नवम्बर 29 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएचइडी विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों को नल - जल - योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने जल मीनार में मोटर की खराबी से विगत पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बंद है। जिससे बाजार वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना है। जल ही जीवन है। लेकिन शंभूगंज में एक हजार से अधिक घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। आखिरकार शुक्रवार को धैर्य आक्रोश में बदल गया और बाजार के दर्जनों लोग शिकायत करने पीएचइडी कार्यालय पहुंचे। जहां किसी कर्मी को नहीं देख लोगों का ग़ुस्सा नहीं थमा और प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय में बीडीओ को न देख आक्रोश बढ़ गया और प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोग...