बांका, जून 27 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज बाजार में बीते दो दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित हो गई है। जिससे बाजार वासियों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। विभाग की उदासीनता से सैंकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। दरअसल प्रखंड मुख्यालय परिसर में पीएचईडी विभाग का बड़ा जल मीनार है। जलमीनार के संचालन के लिए उक्त जगह स्पेशल विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे बाजार वासियों को निर्बाध पेयजलापूर्ति होती है। ट्रांसफार्मर के समीप बुधवार को ठनका गिरने से जलापूर्ति प्रभावित हुआ। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर दुरूस्त कर दिया गया। वहीं पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित जलमीनार का मोटर में खराबी आ जाने से तत्काल पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। जिससे शंभूगंज बाजार के अलावा जवाहर नगर , आराजी करसोप सहित खपड़ा गांव में पेयजल की...