बांका, सितम्बर 12 -- शंभूगंज ( बांका ), एक संवाददाता I शंभूगंज बाजार के मंजू देवी सेवा सदन में बीते बुधवार को प्रसव कराने पहुंची एक प्रसुता की मौत के साथ - साथ दो जुड़वा बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतका कुंथा गांव के रविश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रोमा कुमारी थी। जच्चा एवं बच्चा की मौत के बाद धरती के भगवान क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया गया। जहां दो पक्षों के बीच पोस्टमार्टम कराने अथवा नहीं कराने पर माहौल घंटों गर्म रहा। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद मृतक महिला का यह पहला प्रसव था। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गांव के आशा कार्यकर्ता को बुलाया। जहां आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस बुलाकर सामुद...