बांका, नवम्बर 26 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज की सड़कें विगत दो वर्षों से जर्जर हो चुकी है। जिसमें व्यस्त सड़क पर गढ्ढे रोज हादसे को निमंत्रण दे रही है। जिससे अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। खासकर शंभूगंज बाजार की सड़क हल्की बारिश में भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जबकि मूसलाधार बारिश में सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। शंभूगंज - बांका मुख्य पथ के खेसर मोड़ से करीब एक किलोमीटर तक प्रखंड मुख्यालय थाना चौक तक सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे देखकर स्थानीय लोगों का साफ कहना हुआ कि आखिर कब तक सड़क बनकर तैयार होगा। जिससे दुर्घटनाओं पर विराम लग सके। वहीं राहगीरों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन जिम्मेदार द्वारा उदासीन बरतनें से समस्या गंभीर होती जा रही है। इसके अलावा शंभूगंंज - असरगंज पथ, शंभूगंंज - सगुनी मुख्य पथ ...