बांका, अक्टूबर 1 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र में चहुंओर भक्ति का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं द्वारा बाजार में विभिन्न तरह की खरीदारी करने का सिलसिला भी चल रहा है। वहीं दशहरा पर्व के दौरान शंभूगंंज बाजार के एसबीआई सहित अन्य बैंको का एटीएम में रुपए नहीं रहने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। चटमाडीह गांव के नीतीश कुमार, कारेलाल, अप्पू सिंह, शंभूगंज बाजार के राजेश कुमार सहित कई श्रद्धालुओं ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भी एटीएम में रुपए नदारद से काफी परेशानी हुई। बीते सोमवार को सैंकड़ों लोग नाराज रहे। बताया कि बैंक में जमा राशि वक्त पर काम नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...