बांका, अप्रैल 30 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड का मिर्जापुर बाजार वर्षों से अपने व्यापारिक महत्व के कारण जाना जाता रहा है। इस बाजार की विशेषता यह है कि यह न केवल शंभूगंज बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की जीविका और आवश्यकता का केंद्र बिंदु बना हुआ है। डाका मिर्जापुर, शामपुर डाका, चुटिया बेलारी, महिसौथा, पतवारा, गोपालपुर, सोंडीहा, गौरेय चनेला, वारसावाद सहित कई गांवों के लोग प्रतिदिन इस बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इसके बावजूद यह विडंबना ही कही जाएगी कि इतने महत्वपूर्ण और व्यस्त बाजार में आज भी पेयजल, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, बस स्टैंड और सब्जी मंडी जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। मिर्जापुर बाजार की स्थिति यह दर्शाती है कि आज भी देश के कई ग्रामीण बाजार विकास की मुख्यधारा से कोस...