बांका, दिसम्बर 31 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज के करसोप पंचायत के मोकहरी गांव में सड़क पर नाली का गंदा पानी रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। यहां तक कि लोगों के घरों में गंदगी से संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। सड़क पर जल जमाव से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को एकजुट होकर जल निकासी की व्यवस्था करने लोग भीड़ गए। ग्रामीणों ने सश्रम एवं आपस में चंदा इकट्ठा कर शंभूगंंज हाईस्कूल समीप सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया। लेकिन उस पर भी रोक लगा देने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण गुड्डू तांती, प्रमोद तांती, रंजन तांती, विभूति तांती, उमा देवी, आरती देवी सहित अन्य ने बताया कि वार्ड संख्या 12 में करीब पांच दर्जन से भी अधिक घर है। बताया कि दो पखवारे पूर्व मुख्य सड़क पर नीचे बैठाया गया ह्यूम पाइप शंभ...