बांका, जून 9 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल - जल - योजना अधिकांश जगहों पर धरातल पर सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। जिसमें बिरनौधा पंचायत के वार्ड संख्या 9 बटेश्वर नगर में नल - जल योजना सेकेंड फेज में भी गांव नहीं पहुंच सका है। जिससे दर्जनों घरों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा वर्षों से आश्वासन के बावजूद भी एक प्याऊ की व्यवस्था नदारद है। बताया कि गर्मी का भीषण कहर चल रहा है। पानी की आवश्यकता बढ़ गई है। घरेलू चापानल भी रूक - रूककर पानी का साथ छोड़ रहा है। लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद में सो रही है। अधिकारियों की उदासीनता से बटेश्वर नगर के ग्रामीणों ने पानी के लिए आंदोलन करने की नसीहत दी है। ग्रामीण गनौरी पहलवान, लक्...