बांका, दिसम्बर 16 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के एतिहासिक पहाड़ की तराई में बसे पहाड़ी मोहनपुर गांव में कटखने कुत्ते के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। गोले रंग के तीन टांगों पर चल रहे कटखने कुत्ते ने ग्रामीणों के अलावा अन्य जगहों के दर्जनों लोगों को आतंक का शिकार बना डाला। जिससे राहगीर दहशत में हैं। इस क्रम में सोमवार को उक्त कुत्ते ने एक बुजुर्ग को हाथ एवं पैरों में जगह - जगह दांत काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी रणवीर सिंह ने बताया कि चार बजे बीते शाम को टहलने के लिए पहाड़ की तरफ निकले थे। जहां रास्ते में ही कटखने कुत्ते ने पीछे से बुजुर्ग पर हमला कर दिया। यह देख बुजुर्ग अचानक घबरा गए। उन्होंने बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने दांतों से कपड़ा खींचकर सड़क पर गिरा दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग दौड़कर प...