बांका, फरवरी 22 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता बांका, भागलपुर एवं मुंगेर खासकर तीन जिले के किसानों के लिए बदुआ नदी वरदान है। यहां के किसानों को सिंचाई में जो परेशानी आ रही थी उसे अब जल्द से जल्द दुर किया जाएगा। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने किसानों की सिंचाई की समस्या को चुनौती के रूप में लिया है तथा बदुआ नदी में गुलनी कुशहा पंचायत गांव के मुहाने पर अंग्रेज जमाने का बना गुडबॉल बांध के जीर्णोद्धार की सारी प्रक्रिया लगभग पूर कर ली है। मंत्री ने बताया कि गुडबॉल बीयर निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है। अब किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या का निदान जल्द हो जाएगी। जिससे सैंकड़ों किसानों के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी। किसान खुशहाल होंगे। गुडबॉल बांध समीप बीयर निर्माण कार्य ...