बांका, जून 14 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित खुनिया नदी पुल का ग्रामीण संपर्क पथ बीते वर्षों से आधा - अधूरा है। संवेदक की लापरवाही से आज तक काम को पूरा नहीं करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आगामी बरसात के मौसम में संपर्क पथ ध्वस्त होने का खतरा से ग्रामीण आशंकित हो रहे हैं। सगुनी, गिधौरा सहित अन्य गांवों के लोगों ने बताया कि यह संपर्क पथ बांका एवं भागलपुर दो जिलों को आपस में जोड़ने का काम करता है। पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए दो वर्ष बीत गए। लेकिन आज तक संपर्क पथ को पूरा नहीं किया गया है। जबकि हयूम पाइप के उपर मिट्टी डालकर कंक्रीट व मोरंग बिछा दिया गया है। जिससे आगामी बारिश में ध्वस्त होने का भय बना हुआ है। विगत वर्ष ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। बरसात की भयावह स्थिति को दे...