बांका, जुलाई 13 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय शंभूगंंज एवं प्राथमिक विद्यालय पतवारा में शिक्षा समिति का गठन किया गया। इसको ले शंभूगंंज बाजार में मुख्य पथ पर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा समिति की एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय में सर्वसम्मति से सोनी सिंह को अध्यक्ष एवं सुलेखा देवी को सचिव के पद पर मनोनित किया गया। इसके अलावा बाल सांसद में नमन कुमार ,मीना मंच में अर्निका सहित सहित 16 सदस्यों का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि संकुल समन्वयक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा समिति का गठन किया गया। वहीं दूसरी ओर प्राथ...