बांका, फरवरी 18 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी सोमवार से शुरू हो गया। शंभूगंज के दो विद्यालयों में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर है। जिसमें मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन द्वारिका अमृत अशर्फी एवं कुर्मा विद्यालय केंद्रों पर 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वारिका अमृत अशर्फी में प्रथम पाली में 344 परीक्षार्थियों में 333 एवं दूसरी पाली में 353 में 343 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । वहीं दूसरी तरफ श्रीकृष्ण उच्चतर विद्यालय कुर्मा में प्रथम पाली में 343 में 333 और दूसरी पाली में 330 परीक्षार्थियों में 326 ने परीक्षा दी । विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । बताया कि मंगलवार को गणित की परीक्षा होगी। उधर, बौंसी में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्...