भागलपुर, जुलाई 30 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड के गंगटी नदी पर स्थित खुनिया पुल के ध्वस्त संपर्क पथ पर दस दिनों बाद आवागमन बहाल कर दिया गया है। पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण नदी में तेज बहाव से संपर्क पथ कट गया था, जिससे क्षेत्र के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश और लगातार मांग के बाद प्रशासन ने अस्थायी रूप से मरम्मत कर आवागमन शुरू कराया है। हालांकि अब भी पथ की स्थायी मरम्मत की जरूरत है। लोग प्रशासन से शीघ्र ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...