बांका, सितम्बर 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज बाजार में हाट परिसर स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में मैया की महिमा अपरंपार है। मान्यता है कि सच्चे दिलवालों की मुंह मांगी मुरादें पूरी होती है। बाजार वासियों द्वारा नित्य पूजा अर्चना किया करते हैं। स्थानीय निवासी मंदिर के मेढ़पति जय प्रकाश शाह ने बताया कि मंदिर की स्थापना 1979 ई. में धूमधाम के साथ हुई। इसके पूर्व शंभूगंंज में दुर्गा मंदिर नहीं था। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने की परेशानी होती थी। वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख छेदी प्रसाद सिंह के पहल से बाजार वासियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाजार के बजरंगी प्रसाद राम, बालेश्वर प्रसाद सिंह, सर्वण मोदी, जय प्रकाश शाह, पूर्व सरपंच महेंद्र नारायण मंडल, शिक्षक हीरालाल शाह, सुरेश साह सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने मिलकर हाट बाजार प...