बांका, जून 22 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बदुआ सहित विभिन्न नदी घाटों से बालू खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख सख्ती के बाद बालू कारोबारियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। इस क्रम में शंभूगंंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती रात शुक्रवार को गुलनी गांव से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जबकि चालक ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है। जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है। इसकी जानकारी जिला में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...