बक्सर, अगस्त 30 -- दो दिवसीय एमपी हाई स्कूल में आयोजित हुआ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शतरंज, खो-खो, कबडडी, पिट्टू, कित-कित का आयोजन किया गया फोटो संख्या-24, कैप्सन- शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर एमपी हाईस्कूल में आयोजित खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते सीनियर डिप्टी कलक्टर आदित्य कुमार। बक्सर, हमारे संवाददाता। एमपी हाई स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कला भवन में योगा का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया गया। तत्पश्चात् शतरंज, खो-खो, कबडडी, पिट्टू, कित-कित का आयोजन हुआ। खो-खो बालिका में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर विजेता बना। वहीं उपविजेता मेथोडिस्ट इग्लिश स्कूल बना। कबड्डी बालिका वर्ग में सदर प्रखंड विजेता बना। वहीं उपविजेता खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर हुआ। कबड्डी ...