गुमला, अक्टूबर 10 -- गुमला। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डिप्पा टोली गांव स्थित शंख नदी से बुधवार को बरामद अज्ञात शव की पहचान बरवे नगर निवासी 65 वर्षीय जाहिर मियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जाहिर मियां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह कुछ दिनों से घर से लापता थे। बुधवार को नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार को परिजन सदर अस्पताल गुमला के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...