सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा मंगलवार को शंख नदी पहुंच कर सोमवार को शंख नदी में डुबने से लापता मासूम के बारे में खोज खबर ली। मौके पर विधायक ने सायपुर निवासी सक्षम के परिजनों से मुलाकात कर ढाँढस बंधाया और आश्वासन दिया कि बच्चे को हर हाल में जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा। विधायक ने मौके पर ही डीसी कंचन सिंह से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी दी और तुरंत एनडीआरएफ की टीम मंगवाने की बात कही। डीसी ने विधायक को बताया कि एनडीआरएफ की टीम रांची से रवाना हो चुकी है। मौके पर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पौल तोपनो, प्रेमा बाड़ा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, बीडीओ समीर रौनियार खलखो, थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। विधायक भूषण बाड़ा ने अपने जिला प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह व उनक...