सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता सह शंख नदी छठ पूजा समिति के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी ने डीसी को आवेदन सौंपा है। आवेदन के माध्यम से प्रदीप केसरी ने छठ घाट पहुंच पथ स्थित पहाड़टोली में सिंह द्वार बनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा शंख नदी छठ घाट को पर्यटक स्थल के रुप में चिंहित किया गया है। उन्होंने कहा कि सिंह द्वार बनने से पर्यटक स्थल की सुंदरता बढ़ेगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...