सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शंख नदी छठ घाट के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को भूमि पूजन के साथ किया गया। मंगलवार को पुरोहित विरेंद्र पंडा के द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया और इसके बाद सुंदरीकरण कार्य का ले आउट किया गया। संस्था के प्रदीप केसरी ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन स्थल के रुप में चिहिंत शंख नदी छठ घाट के सुंदरीकरण का कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के माध्यम से कराया जा रहा है। मौके पर फनी भूषण शाहा, विनोद अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, संवेदक मो मुस्तकीम आदि उपस्थित थे। विदित है कि उक्त योजना का शिलान्यास विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा शीलापट का अनावरण कर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...