मुंगेर, नवम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। माता जगधात्री सार्वजनिन पूजा समिति, रामपुर कॉलोनी जमालपुर की ओर से रविवार की रात पानी टंकी मैदान में शंख ध्वनि और मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में शहर के करीब 50 बच्चों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व रेलवे डीजल शेड के सीनियर डीमएई केके दास एवं योग माया बड़ी दुर्गा स्थान के महंत डॉ. मनोहर दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर महंत ने कहा कि रेल नगरी को माता जगधात्री का आशीर्वाद मिलता रहा है। माता की भक्ति से मानव में मानवता की शक्ति का संचार होता है। मां जगधात्री की पूजा में न सिर्फ रेलकर्मी, बल्कि अन्य लोग भी श्रद्धापूर्वक भाग लेते हैं। मां जगधात्री की पूजा से सुख, समृद्धि तथा शांति मिलती है। पूर्व रेलवे डीजल शेड के सीनियर डीमएई केके दास एवं कार्यक्...