वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बंगीय समाज की ओर से 1993 से आयोजित हो रहे 'बांग्ला मेला' के 31वें संस्करण का शुभारंभ बुधवार की शाम बंगाली टोला इंटर कॉलेज में हुआ। समाज के अध्यक्ष अशोक कांति चक्रवर्ती ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाज के सचिव देवाशीष दास ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। बांग्ला मेले के दौरान समाज की महिलाओं की शंख ध्वनि प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूरा विद्यालय परिसर शंखों की ध्वनि से गूंज उठा। प्रतियोगिता में शम्पा बैद्दा प्रथम, तूलिका भट्टाचार्य द्वितीय और शिखा दत्ता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के समन्वयक अमर बोस रहे। इस वर्ष मेले में कुल 54 स्टॉल लगे हैं। मेले में लगे विविध स्टॉल में कैटरिंग, ज्वेलरी, साड़ियों के अलावा बंगाली मिठाइयों, अगरबत्ती और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जा रही है।...