चम्पावत, अगस्त 5 -- टनकपुर। शंखनाद संस्था ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव भक्ति भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में डॉ. प्रभा जोशी ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। संगीताचार्य अनिल पालीवाल ने डम डम डमरू वाला, बना है वो मतवाला, सिटी कॉन्वेंट के संगीत शिक्षक दिनेश हनेरी ने भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना, तेरा पल पल बीता जाय बन्दे जप ले नमः शिवाय, मोहम्मद गुफरान ने भोले तेरी जटा से बहती है गंग धारा, भोले से निराला की और नहीं आदि भजनों से समा बांधा। इस मौके पर राज्य वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार, विज़न पब्लिक स्कूल टनकपुर के संगीत शिक्षक प्रत्यक्ष भंडारी राजेंद्र खर्कवाल, गीता देउपा, नेहा खोलिया, कीर्ति महर, सक्षम कपूर, उत्कर्ष राय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...