कटिहार, मई 4 -- मनिहारी। गंगा सप्तमी के अवसर पर मनिहारी साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा की ओर से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की उपस्थिति मे गंगा महाआरती का शुभारंभ किया गया । महाआरती में काशी विश्वनाथ से आये 60 सदस्यीय महिला पुरूष भक्तों द्वारा वाद्धय स्वरयुक्त दिव्य गंगा महाआरती किया गया । महाआरती में 11 डमरू, 11 आरती, 11 शंख तथा 11 मोर पंख से तैयार किया गया चावर से माता गंगा की आराधना किया गया। गंगा आरती से पूर्व गंगा पूजन के बाद महाआरती का शुभारंभ हुआ। पूरे गंगा तट महाआरती के भक्ति भाव के माहौल में डूबा था। काशी से आए महाआरती के मुख्य बाबा कुणाल ने बताया कि 60 सदस्यीय महिला पुरूष टीम इस गंगा आरती में शामिल हैं। उन्होंने बताया की गंगा सप्तमी के अवसर पर महाआरती से गांव, ग्राम ,नगर ,सहित पुरे क्षेत्र मे अमन चैन...