प्रयागराज, अप्रैल 29 -- भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को उल्लास के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी की ओर से शंखनाद के साथ पत्थर गिरजाघर से लेकर बालसन चौराहे तक शोभायात्रा निकाली गई तो दारागंज में निकली शोभायात्रा में भगवान की मूर्ति पर फूलों की वर्षा की गई। प्रयागराज सेवा समिति गार्डन में आयोजित गोष्ठी में विप्र समाज को एकजुट करके सनातन संस्कृति व संस्कारों का फिर से निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। पत्थर गिरजाघर से निकली शोभायात्रा में रथ, हाथी, ऊंट व घोड़ा के साथ भगवान की झांकियां शामिल रहीं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल तिवारी ने कहा कि सनातन एकता अखंडता और धर्म की स्थापना के लिए भगवान परशुराम के दिखाए गए मार्गों पर चलने की जरूरत है। यात्रा बालसन चौराहे पर स्थित महर्षि भरद्वाज की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त ...