पटना, नवम्बर 25 -- बिहार की नई नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने प्रमोद कुमार ने शंखनाद कर मंगलवार को पदभार संभाल लिया है। उनके पास सहकारिता विभाग है। मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि सहकारी समितियों का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे। प्रमोद कुमार ने कहा कि ये विभाग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रिय विभाग है। जिसका दायित्व मुझे मिला है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि धान की जो खरीददारी हो रही है, उसमें पारदर्शिता हो। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इसमें विभाग के पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे। किसानों को उचित लाभ मिले। सभी शिकायतों का मिलकर निवारण करेंगे। आने वाले समय में पैक्स, किसानों के साथ बैठक होगी। मेरा काम बोलता है, हम नहीं बोलते हैं। प्रमोद कुमार ने कहा कि मैं ...