जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर।उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में प्रदीप साव की हत्या मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। शुक्रवार को छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हत्या की पूरी साज़िश की तस्वीर सामने आने लगी है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या अवैध शराब के व्यापार और वसूली को लेकर चल रहे पुराने विवाद का परिणाम है।गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन सिंह उर्फ पोलियो, ललित सिंह उर्फ लुधु उर्फ बाबू, रवि उरांव उर्फ लाला, शिबू गोराई उर्फ कोचू, रुपेश कुमार और सोनू गोराई शामिल हैं। इनके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मामले का सातवां आरोपी आकाश सिंह उर्फ उकूल अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बदले की भावना में रची गई थी हत्या की साजिश पुलिस सूत्रों की मानें तो सभी आरोपी...