जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- उलीडीह ओपी से 200 मीटर की दूरी पर शंकोसाई रोड नंबर 2 स्थित पवन कुमार के घर पर चोरी हो गई। घटना के वक्त पवन अपने परिवार समेत आदित्यपुर में भगना के तिलक में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वापस लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गई है। चोरों ने घर से 70 हजार नकद और 20 लाख के गहनों की चोरी की वहीं पहले तल्ले पर रहने वाले भाई औरंगनाथ के घर से भी चोरों ने 20 हजार नकद समेत गहनों की चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...