जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- मानगो शंकोसाई रोड नंबर-2 स्थित पवन पासवान के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले में पवन पासवान के ही भाई औरंग पासवान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, उसकी निशानदेही पर चोरी के गहने बरामद कर लिए गए, जिनकी अनुमानित कीमत दो से तीन लाख रुपये है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उस पर पांच से छह लाख रुपये का कर्ज था और वह गंभीर आर्थिक संकट में था। उसने बताया कि उसने मदद के लिए भाई पवन से संपर्क किया था, लेकिन सहयोग न मिलने पर उसने चोरी की योजना बनाई। घटना मंगलवार रात की है, जब पवन पासवान अपनी पत्नी, बच्चों और भांजे के तिलक समारोह में आदित्यपुर गए हुए थे। देर रात लौटने पर घर के मुख्य गेट और कमरे क...