जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग मैच के आखिरी दिन शनिवार को सभीमैच खेले गए। महिला वर्ग में शंकोसाई सीनियर की टीम कुल 8 प्वाइंट लेकर विजेता और शंकोसाई की ही जूनियर टीम 6 प्वाइंट लेकर उपविजेता हुई।आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में शंकोसाई सीनियर की टीम ने भगत सिंह क्लब को 2/0 से हराया। वहीं, शंकोसाई जूनियर की टीम ने केपीएस को 2/1 हराया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के सुपर लीग मैच मैच सोनारी ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम को 2/0 से हराया। वहीं, सुपर लीग के अंतिम मैच में मंगल सिंह क्लब का मुकाबला सोनारी से हुआ। मंगल सिंह क्लब 3/2 से कड़े संघर्ष में विजेता हुआ। कुल 4 प्वाइंट अर्जित कर विजेता और 2 प्वाइंट लेकर सोनारी की टीम पुरुषों के वर्ग में उपविजेता रही। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन के ...