वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को पूर्वांचल का पहला और प्रदेश का तीसरा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रान्सफर स्टेशन का शुभारंभ किया। शंकुलधारा तालाब के पास जलकल मुख्यालय परिसर में प्लांट लगाया गया है। 120 टन क्षमता के इस प्लांट से कचरे का बेहतर तरीके से शिफ्ट किया जा सकेगा। कचरे को कैप्सूल में काम्पैक्टर हुक लोडर के माध्यम से करसड़ा स्थित प्लांट पर भेजा जा सकेगा। नगर निगम ने एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से 5 करोड़ रुपये की लागत से प्लान्ट का निर्माण किया गया है। महापौर ने कहा कि गाजियाबाद और गोरखपुर में इस तरह का प्लांट बना है। दो वर्ष पहले शहर में 23 बड़े कूड़ाघर थे। जिसमें से 18 कूड़ाघरों को बन्द करा दिया गया है। बाकी कूड़ाघरों को दो माह में बन्द करा दिया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि...