जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा की ओड़िया पंचायत के लायाडीह मुंग डुगरी पोटो हो खेल मैदान में शनिवार को लायाडीह सोलह आना मेला कमेटी की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 8 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संजीत स्पोर्टिंग और शंकर स्पोर्टिंग के बीच हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहा और बराबरी के कारण पेनल्टी शूट-आउट कराई गई, जिसमें शंकर स्पोर्टिंग ने संजीत स्पोर्टिंग को 3 गोल से हराया। विजेता टीम को समाजसेवी बाबलू महतो के हाथों 20 हजार रुपए और उपविजेता संजीत स्पोर्टिंग को सामाजिक कार्यकर्ता कमल महतो के हाथों 15 हजार रुपए देकर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। समाजसेवी बाबलू महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें खे...