बिजनौर, मई 15 -- ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार को गीता भवन मंदिर नजीबाबाद में महाकाल भक्त मंडल की ओर से विधिवत रूप से पूजा अर्चना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। गीता भवन मंदिर में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित भोला शंकर शास्त्री के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। उन्होंने बताया मंगलवार के दिन खास तौर पर भगवान हनुमान को समर्पित होते है। ये दिन श्री राम भक्त की आराधना के लिए श्रेष्ठ माने जाता है। तो वहीं ज्येष्ठ मास में पड़़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को की गई पूजा से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। इस मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। सनातन धर्म में बड़े मंगल को बहुत ही खास त्योहार माना जाता है। इस अवसर पर सौरभ कुमार, अभिनव अग्र...