चंदौली, सितम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के परशुरामपुर कार्यालय पर शुक्रवार को भारत वर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की ओर से महाराज शंकर शाह मरावी व रघुनाथ शाह मरावी का बलिदान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य प्यारेलाल,महामंत्री श्रीकृष्ण गोंड व जिलाध्यक्ष रवि शंकर सहित सभा के सभी सदस्य माल्यार्पण किया। 1857 में स्वतंत्रता सेनानी गोंडवाना के राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह को ब्रिटिश कमिश्नर क्लार्क ने गिरफ्तार कर लिया था। वही जबलपुर रेजिडेसी हाउस में तोप के मुहाने में बांधकर उन्हें उड़ा दिया गया। इस आंदोलन में रोटी कमल का फूल पेड़ की पत्ती देकर आंदोलन को जागृत किया किया गया। संचालन महामंत्री संतोष कुमार और अध्यक्षता रविशंकर ने किया। इसमें संतोष कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार, सुरेश प्रसाद...