गंगापार, मई 14 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। शंकर लाल पब्लिक स्कूल, सहसों में सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा में सूर्यांश नारायण ने 93.8% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इफराह नाज खान व सुधा कुमारी 92.4, आंचल गौतम 90.9, अंशिका तिवारी 89, शौर्य मान सिंह 88. 2, तहा रिजवी 87% अंक प्राप्त किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में शुभी मौर्य ने 95.2 अंक प्राप्त किया है। सर्वजीत मौर्य 94.4, अदिति प्रजापति 93.4, आदित्य पटेल 92.5, सोफिया परवीन 92.2 अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के डायरेक्टर अंजू केसरवानी व प्रिंसिपल सुमन केसरवानी है सभी बच्चों को बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...