जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- मखदुमपुर। गया जी लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मखदुमपुर निवासी शंकर मांझी को लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि का मनोनयन किया है। वे हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। पहले रोमित कुमार इस पद पर काम कर रहे थे। उनके अतरी विधायक बनने के बाद सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दूसरे को दी गयी है। इनके मनोनयन पर पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...