बिजनौर, अगस्त 21 -- नजीबाबाद निवासी आकाशवाणी के कलाकर सुन्दर लाल गंधर्व के पुत्र सौभाग्य गंधर्व का नाम आज संगीत की दुनिया में ऊंचाइयों को छू रहा है। देश विदेश में अपनी बांसूरी की धुन गुंजायमान कर रहे सौभाग्य ने शंकर महादेवन के भजनों के सुरो में अपनी बांसुरी की तान मिलाई है। शंकर महादेवन का भजन गणराया आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इसका संगीत वास्तव में बेहद कर्णप्रिय है। इस खूबसूरत रचना में बाँसुरी बजाने का सौभाग्य नजीबाबाद की प्रतिभा यानि सौभाग्य गंधर्व को मिला है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। बताते चलें कि सौभाग्य सुरेश वाडकर, हंसराज हंस सहित कई बड़े गायकों के साथ अपनी बासुरी का जलवा बिखेर चुके हैं। सौभाग्य गंधर्व ने बताया कि निर्माता कुमार, एक प्रतिभाशाली बॉलीवुड गीतकार और संगीत निर्देशक रजत का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे यह अवसर द...