बागपत, दिसम्बर 17 -- देश के प्रतिष्ठित संगीतकार पद्मश्री शंकर महादेवन द्वारा स्थापित शंकर महादेवन अकादमी ने बागपत के दो विद्यालय जिनमें बड़ौत बीआरसी में संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं बागपत बीआरसी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए ग्रो विद म्यूजिक कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। इस पहल की शुरुआत बागपत के उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में आयोजित गायन कक्षा के उद्घाटन समारोह के साथ हुई। डीएम ने बच्चों के साथ समय बिताकर उनसे संवाद किया। इस समझौते के अंतर्गत बागपत के चयनित विद्यालयों में एक वर्षीय ऑनलाइन संगीत शिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। शंकर महादेवन अकादमी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर बीएम मंजुनाथ ने कहा हमारा उद्देश्य हर बच्चे तक संग...