कोडरमा, अगस्त 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा झुमरी तिलैया शहर में रविवार को मित्रता दिवस व सावन की अंतिम सोमवारी के एक दिन पूर्व छोटे-छोटे बच्चों का बाल कांवरिया के भेष कांवर पद यात्रा निकाली। बाबा भोलेनाथ की भुमिका में हर्षित शेखावत व माता पार्वती के रूप में ख्याति सिंह के साथ कावर लेकर सड़कों पर उतरे तो एक सतरंगी छटा देखने को मिली। इस दौरान बालकों के मन में धर्म ,संस्कृति और राष्ट्रवाद की जड़ों की पुस्ट करने के उद्देश्य से कांवर में जल लिए बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है ....हर हर महादेव का नारा लगाते हुए कतार वद दो पंक्तियों में चल रहे थे। यह दृश्य देखते ही बन रहा था रास्ते में लोग इन बच्चों की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहे। बच्चे के साथ-साथ लोगों ने भी नाचते गाते नजर आ आए। इस दौरान चल ...