साहिबगंज, जून 9 -- की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से मोतियाबिंद जांच कैंप आयोजित होगा। कैम्प 26 जून तक यानि 10 दिवसीय होगा। इसे लेकर शंकर नेत्रालय चेन्नई व बोकारो ओल्ड जेवरियंस एलुमनी ट्रस्ट की मेडिकल टीम के इंचार्ज उज्वल सिंह, मॉनिटर चितरंजन, बरहेट अस्पताल और प्लस टू एस एस डी हाई स्कूल पहुंचकर स्थलीय सुविधा की जानकारी ली l इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, बीडीओ अंशु कुमार पांडे, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र, डॉक्टर संतोष टुडू, झामुमो प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, शंकर नेत्रालय चेन्नई की टीम ने मुलाकात कर जानकारी दी l वही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड ने चिकित्सा प्रभारी को हर संभव व्यवस्था उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिए l इस दौरान जनप्रतिनि...